ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के सिधौली वाया महमूदाबाद रोड पर स्थित कांसा मोड चौराहे पर बुधवार को जे के सीड्स कंपनी के अधिकरियों व कर्मचारियों के द्वारा किसानों की एक बैठक की गई । जिसमें आए हुए सभी किसानों को खेती से संबंधित जानकारी प्रदान की । और सभी किसानों को जे के सीड्स कंपनी की ओर से स्वास्थ्य वर्धक किट भी उपलब्ध कराई गई । और मौजूद किसानों ने जे के सीड्स 6901 सरसों की बहुत ही तारीफ करते हुए कार्यक्रम में मौजूद किसानों को इस वैरायटी का उपयोग करने के लिए सलाह भी दी । और वही जे के सीड्स कंपनी में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा किसानों को जे के सीड्स के लगभग सभी प्रोडक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । जिसमें जे के कंपनी के रीजनल मैनेजर स्नेहांशु सिंह ,एवं टी एम संजय यादव ने किसानों को वायरस एवं स्वास्थ्य रहने के सम्बन्ध में अवगत कराया । और उपरोक्त बैठक में मौजूद किसानों को स्वास्थ्य वर्धक किट भी वितरित की । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जे के सीडस स्टाफ रमेश कुमार यादव , रोहित , आकाश , अमित ,अनिरुद्ध वर्मा , राम खेलवान , अतीक अहमद ,राम सिंह , व विनोद कुमार , स्वामी दयाल सहित अन्य लोगो ने काफी मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया । तथा उपरोक्त किसानों की बैठक में आदित्य मिश्रा , संदीप नाग , सौरभ नाग , रिंकू वर्मा , प्रदीप मिश्रा , सहित क्षेत्र के काफी किसान व अन्य लोग बैठक में उपस्थित हुये ।
जे के सीड्स कंपनी की ओर से किसानों की बैठक कर वितरित की गई स्वास्थ वर्धक किट
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क