सहारनपुर। शैखुल हिन्द मौलाना मेडिकल कालेज, पिलखनी को बहाल करने के लिए आज जनता देश संगठन ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि पीजीआई को बने लगभग 15 वर्ष बीत चुके हैं जबकि आज तक भी यह सम्पूर्ण सुविधाओं से वंचित है।
जिस कारण सहारनपुरवासियों को उचित इलाज के लिए चण्डीगढ़, दिल्ली, ऋषिकेश, देहरादून, बराडा आदि दूरदराज के स्थानों पर जाना पड़ता है। बताया गया कि पीजीआई पिलखनी में आम जनता को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जनता देश संगठन ने 1 सितम्बर 2021 से सहारनपुर में न सिर्फ हस्ताक्षर अभियान चलाया बल्कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजे। लेकिन आज तक भी इस ओर कोई ठोस नहीं उठाया गया। संगठन ने पीजीआई को सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने की जोरदार मांग की। इस दौरान संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार फौजी, अशोक यादव सहित संगठन के अनेक लोग मौजूद रहे।