अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व पेस संस्था ने कोविड टीकाकरण पर चलाया जन जागरूकता अभियान

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

 ब्यूरो , सीतापुर – मनोज कुमार

जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत तुरसेना गाँव में ग्राम प्रधान अरुण कुमार ने कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि मै सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं। और साथ ही अपनी ग्राम पंचायत के सभी लोगों से भी अपील भी कर हूं कि आप सभी लोग भी कोरोना से बचाव का टीका जल्द से जल्द  लगवा ले ।  और प्राप्त जानकारी अनुसार पहला ब्लॉक के तुरसेना ग्राम प्रधान अरुण कुमार ग्रामीणों के लिए रोल मॉडल बन गये है । क्योकि अरुण क्षेत्र में जरूरतमंदों के जीवन में वास्तविक बदलाव के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं।  और सूत्रो के मुताबिक अरुण कुमार ही  शुरू में टीका लगवाने से बहुत घबरा रहे  थे।  और फिर जब से अरुण ने अपने कोविड 19 का टीका लगवाया है । तब से  कोरोना रोधी वैक्सीन को लेकर उनके मन में जो भ्रम था। वह अब दूर हो गया है । अरुण के मन में वैक्सीन को लेकर जो  भ्रम था । उसे अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सहयोग से व पार्टीसेपेटरी एक्शन फार कम्युनिटी एम्पॉवरमेंट (पेस संस्था ) की ओर से कोविड टीकाकरण को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसके माध्यम से अरुण का भ्रम दूर किया गया है । और पेस संस्था के कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान के मन में जो कोविड 19 वैक्सीन को लेकर जो भ्रांतियां थी। तो पेस संस्था कि टीम ने अरुण से वार्तालाप कर उनके मन में चल रहे भ्रम को दूर कराने का भी  कार्य किया है । इसके बाद वह वैक्सीनेशन को लेकर तैयार हो गये । जनवरी के अंतिम सप्ताह में उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। अरुण बताते हैं कि कोरोना रोधी टीका लगने के बाद मुझे कोई भी परेशानी नहीं हुई। इससे मेरा भय और भ्रांतियां भी दूर हो गईं है । इसके बाद  उन्होंने अपने गांव के उन लोगों की सूची भी तैयार की । जिन्होंने कोरोना रोधी टीका नहीं लगवाया था। ऐसे लोगों को उन्होंने जागरूक करने के कार्य को प्रारम्भ कर दिया है ।  और उनकी शंकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान भी करने में उनका सहयोग कर रहे । इसके बाद गांव के ऐसे 25 से अधिक लोगों को उन्होंने कोरोना से बचाव का टीका लगवा दिया है। अब वह ग्रामीणों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए और प्रवासियों के गांव में आने पर कोविड-19 की जांच के लिए प्रेरित कर है।  वही पेस संस्था की जिला समन्वयक बीना पांडेय से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होने बताया कि जनपद सीतापुर के ब्लॉक पहला में 57 ग्राम पंचायतों के एक सैकड़ा गांवों में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से पेस संस्था की ओर से कोविड टीकाकरण को लेकर एक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आ रहे हैं। और पेस संस्था मे जुड़कर क्षेत्र में कार्य कर रहे । सभी स्वयं सेवक भी गाँव गाँव जाकर कोविड 19 से बचाव हेतु नियमो को चार्ट के माध्यम से लोगो जागरूक करने का कार्य भी कर रहे है । वही मौजूद पेस में कार्य कर रही लता ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी अपने मुंह व नाक को मास्क लगाकर अच्छी तरह से ढक कर रखें।  और अपने हाथों को साबुन से नियमित रूप से धोते रहें। और पेस में कार्यरत रितिक अवस्थी ने कोविड 19 वैक्सीनेशन कैम्प में मौजूद लोगो से कहा कि आप लोग भीड़ -भाड़ वाली जगहों पर अनावश्यक जाने से जरूर बचें । और यदि आपको भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाना जरूरी है ।  तो आप कोविड प्रोटोकाल के नियमो को पूरी तरह से पालन करें । और यदि ब्लॉक पहला क्षेत्र में किसी को भी वैक्सीनेशन में कोई समस्या उत्पन्न होती है , तो आप लोग पेस संस्था में कार्यरत किसी भी स्वयं सेवक से भी संपर्क कर अपनी समस्या को ब्यक्त कर अपनी समस्या को सफल बना सकते है । क्योकि सी एच सी पहला , पी एच सी रामपुर कलाँ , व पी एच सी बेहमा क्षेत्र में आने वाली लगभग सभी ग्राम पंचायतों में आशा ,आगंनबाड़ी  ए एन एम , व ग्राम प्रधान के साथ में मिलजुलकर पेस संस्था में कार्यरत स्वयं सेवक वैक्सीनेशन पर कार्य कर रहे है।