मां जोगनी बाकल बबेरू में सोमवार को विशाल भंडारा का होगा आयोजन - धनराज शर्मा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

गाजीपुर/फतेहपुर। जनपद के जाने पहचाने गाजीपुर क्षेत्र के धनराज शर्मा बैटरी सर्विस के नाम से चर्चित गम्हरी निवासी जो कि अपना बैटरी का व्यवसाय माता जोगनी जो कि बांदा जिला के बबेरू क्षेत्र के बाकल गांव में स्थित है जोगनी माता के आशीर्वाद से अपना व्यवसाय गाजीपुर से करते हैं। माता जोगनी की कृपा से 14 वर्षों से लगातार मां के दरबार में क्षेत्र के कुछ भक्तों के सहयोग से विशाल भंडारा करते आ रहे हैं। 

15वां भंडारा मां जोगनी की कृपा से 28 मार्च को है जिसमें आप सभी लोग माता के दरबार में आए और प्रसाद ग्रहण करें जन मानस को आमंत्रित किया जाता है और मां जोगनी का आशीर्वाद प्राप्त करें। माता सभी की मनोकामनाएं पूरी करती है ऐसा माना जाता है की जो भी जोगनी माता के दरबार में अपनी फरियाद ले कर पहुंचता है। माता उन सभी पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखती है।