-प्रधान ने की अधिकारियों से शिकायत
बांदा/नरैनी। सरकारी तालाब में गांव के दबंगों द्वारा मत्स्य पालन कर सरकार को हानि पहुंचाई जा रही है जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी से की है। महुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत हुसैनपुर कला की ग्राम प्रधान पूनम शिवहरे ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया है कि ग्राम पंचायत के मजरा हुसेनपुर खुर्द गाटा संख्या 182 रकबा 0.813 तालाब के रूप में अंकित है जिसका पट्टा 9 अक्टूबर 2014 को हर प्रसाद पुत्र बद्री प्रसाद निवासी हुसैनपुर कला के नाम आवंटित हुआ था किंतु उक्त धारक की मृत्यु लगभग 2 वर्ष पूर्व हो चुकी है जिसके कारण 27 सितंबर 2021 को पट्टा निरस्त कर दिया गया था।
गांव के ही कुछ लोग अवैध तरीके से मत्स्य पालन कर उसकी निकासी करवा रहे हैं और राजस्व विभाग को चूना लगा रहे हैं ।ग्राम प्रधान ने उक्त मामले में उच्च अधिकारी को शिकायती पत्र देकर नया पट्टा आवंटन कर ग्राम पंचायत की निगरानी में किया जाए तथा दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।