भारतीय हैपकिडो महासंघ के कोषाध्यक्ष बने अमनदीप यादव

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। गत दिवस भारतीय हैपकिडो महासंघ की बैठक में सह समिति के द्वारा निर्णय लिया गया भारतीय हैपकिड महासंघ के कोषाध्यक्ष अमनदीप यादव को बनाए जाए इस नाम पर भारतीय हैपकिडो महासंघ के सभी पदाधिकारियों ने सहमति प्रकट की आज को सहारनपुर में डा. भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय हैपकिडो महासंघ के कोषाध्यक्ष अमनदीप यादव का जिले के समस्त खेल संघ व खेल प्रेमियों ने समानित कर बधाई दी इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार,उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव, एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेंद प्रताप , बैडमिंटन कोच अक्षित धीमान, हैपकीडो कोच विवेक सिंह , हैपकिडो कोच ज्योति चौधरी, वरिष्ट समाज सेवी रश्मि टेंरेंस, ताइक्वांडो कोच प्रियंका चौहान, अभिषेक चौधरी, फिटनेस ट्रेनर संदीप कुमार, पायल गुज्जर, दिनेश चौधरी, कार्तिक भार्गव, विशाल , प्रिय यादव, अशोक यादव आदि उपस्थित रहे।