बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है, यही कारण है की छोटे बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने सबको झंझोर कर रख दिया है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द को बखूबी दिखाया गया है। एक तरफ जहां द कश्मीर फाइल्स दर्शको की वाह वाही लूट रही है, वही दूसरी तरफ रिलीज के बाद से इस फिल्म को कई विवादों का सामना करना पडा है। अब इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने खुद फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
विवेक अग्निहोत्री ने रिवील किया है कि फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि द कश्मीर फाइल्स की सफलता के बाद उनकी जान को लेकर खतरा है। इस बात का खुलासा विवेक अग्निहोत्री ने अपने नए इंटरव्यू में किया है। इस दौरान उन्होंने फिल्म की सफलता से लेकर और कई चीजों को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। विवेक अग्निहोत्री ने अपनी जान के खतरे के बारे में बात करते हुए अपने साथ हुई एक घटना का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा, मुझे धमकियां मिली हैं।
हाल ही में जब मैं और मेरी पत्नी ऑफिस में नहीं थे तो तब दो लड़के हमारे ऑफिस में आए। यहां केवल एक मैनेजर, एक महिला थी। लड़कों ने उसे दरवाजे से धक्का दिया, वह गिर गई, उन्होंने मेरे बारे में पूछा और फिर भाग गए। मैंने इस घटना के बारे में कभी बात नहीं की क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि ऐसे तत्वों को कोई प्रचार मिले। मैंने मैनेजर और महिला से कहा कि वे सुरक्षा से परेशान न हों।
आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म श्द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। अब तक यह फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। इतना ही नहीं द कश्मीर फाइल्स 2020 और 2021 में कोरोना वायरस महामारी के कालखंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने ज्यादा कमाई की थी। ऐसे में अब सूर्यवंशी दूसरे नंबर पर आ गई है।