दहेज हत्या का आरोपी गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। विगत दिवस जिला मेरठ के तहसील सरधना अंतर्गत औरंगनगर निवासी अरूण पुत्र सुनील ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि उसकी बहन की गला दबाकर हत्या की गयी है और इस हत्या का आरोप उसने अपने बहनोई अजय उर्फ बंटी हाल निवासी दिल्ली रोड स्थित इन्द्रप्रस्थ कालोनी पर लगाया था जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। आज पुलिस ने उसे काशीराम तिराहा हसनपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार हरेन्द्र सिंह, एसआई सुभाष मरोठिया, आरक्षी राजवीर राणा, विकास शामिल रहे।