राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12 मार्च को अधिकाधिक निस्तारण के लिये की गई बैठक आहूत

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

फतेहपुर। विधिक सेवा प्रधिकरण फतेहपुर सचिव पूर्ण कालिक अनुराधा शुक्ला ने बताया कि दिनांक 17 जनवरी 2022 के अनुपालन में आज दिनांक 02.03.2022 को मननीय जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर , श्री अशोक कुमार सिंह तृतीय की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में सभी प्रशासन स्तर के अधिकारियों के साथ प्री - लिटिगेशन मामलों के आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12.03 2022 में अधिकाधिक निस्तारण के लिये बैठक आहूत की गयी ।

 उक्त बैठक में श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, श्री विनय पाठक अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) / नोडल अधिकारी राजस्व एवं श्री सर्वेश सिंह गौण तहसीलदार बिन्दकी , श्री शशि भूषण तहसीलदार खागा , श्री रवि शंकर तहसीलदार , फतेहपुर एवं बिजली विभाग से श्री राम सनेही अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम श्री राकेश कुमार वर्मा अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय श्री मेघ सिंह अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय , नगर पंचायत विभाग से श्रीमती मोहनी केशरवानी अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत हथगाव , श्री अजय कुमार पाण्डेय अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत किशनपुर श्री लाल चन्द्र मौर्या अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत खागा एवं नगर पंचायत बहुआ . श्री जगदीश प्रसाद सहायक अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फतेहपुर , श्रीमती निरुपमा प्रताप अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायतबिन्दकी व श्री राघवेन्द्र सिंह लिपिक कोड़ा नगर पंचायत जहानाबाद उपस्थित रहे, इसके साथ श्री सुमित कुमार सहायक श्रमायुक्त अधिकारी श्री विवेक कुमार जे.टी.ओ. बी.एस.एन.एल. विभाग फतेहपुर उपस्थित रहे । 

अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फतेहपुर की बैठक सचिव राज्य सूचना आयोग गोमती नगर लखनऊ में होने के कारण मीटिंग में उपस्थित होने में असमर्थ रही है उनके द्वारा नामित श्री जगदीश प्रसाद उपस्थित रहे साथ ही लेखाधिकारी राजस्व दूर संचार मेडिकल में होने के कारण बैठक में अनुपस्थित रही उनके द्वारा नामित श्री विवेक कुमार जे.टी.ओ. दूर संचार उपस्थित रहे । 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,फतेहपुर द्वारा प्रशासन स्तर के उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किये गये प्री - लिटिगेशन स्तर के मामलों के निस्तारण के लिए सराहना की एवं कहा कि आप सभी के सतत प्रयास से पिछली दो राष्ट्रीय लोक अदालतों में निस्तारित किये गये वादो की संख्या सतत रूप से बढ़ी है, हमे आगे भी उत्साह के साथ कार्य करना है एवं जनपद फतेहपुर को राज्य स्तर पर गरिमामयी स्थिति पर बनाये रखना है ।

 माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को 107/116 सी.आर. पी . के मामले, खतौनी,आय , जाति , निवास प्रमाण पत्र , जलकर , गृहकर , राजस्व विद्युत विभाग , श्रम विभाग एवं दूर संचार के प्री - लिटिगेशन स्तर के अधिकाधिक मामलों को चिन्हित कर अगामी राष्ट्रीय लोक अदालतों में निस्तारित किये जाने के लिये निर्देश दिये गये । यह भी निर्देश दिया गया कि पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री - लिटिगेशन स्तर के निस्तारित मामलो से ज्यादा प्री - लिटिगेशन मामलो को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किया जाना है । अगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये जिससे आम जन मानस को राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सके ।

 माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर द्वारा सभी प्रशासन स्तर के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर के अधिकाधिक मामलों को निस्तारण के लिए प्रयास करें, जिससे हमारा जनपद फतेहपुर राज्य स्तर पर अपनी उपस्थित दर्ज कर सके ।