मऊ में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में हुई आवश्यक बैठक

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मऊ जनपद में माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन में जनपद एवं तहसील में स्थापित लीगल एड क्लीनिक कार्यप्रणाली तथा आम जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण विनियम, 2011 के विनियम 9 के अनुसार विधिक सहायता क्लीनिक एकल खिड़की प्रसुविधा के समान कार्य करेगी जिसमें विधिक सलाह के साथ-साथ आवेदकों को सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ प्रदान कराने में सहायता प्रदान करेगी साथ ही साथ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ द्वारा यह भी बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (विश्वविद्यालयों, लॉ कालेजों एवं अन्य संस्थायें) स्कीम, 2013 की धारा 6 (ए) में उल्लेखित गया कि लीगल एड क्लीनिक में वादकारियों की काउन्सिलिंग होगी तथा विधिक सहायता का फालोअप करेगें लीगल एड क्लीनिक विधिक सहायता कार्यक्रमांे के सम्बन्ध में वकील, छात्रों, स्वयंसेवी संस्थाआंे एवं सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्यशाला आयोजित करेगें, फील्ड सर्वे करेगें, नुक्कड़ नाटक पोस्टर इत्यादि के माध्यम से विधिक विषयों का प्रचार-प्रसार करेगें, गॉव एवं मलीन बस्तीयों को विधिक सेवा गतिविधि हेतु गोद लेगें तथा जनता को विधिक सेवाओं सहायता हेतु मार्ग दर्शन प्रदान करेगें।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह भी बताया गया कि वर्तमान समय में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, उक्त को दृष्टिगत रखते हुए माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा गठित समिति के निर्देशों एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में परिवारिक विवादों का प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण कराने हेतु दिनांक 22 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत को अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है।

उक्त अवसर पर अमर कुमार सिंह डिप्टी जेलर, जिला कारागार, संजीव कुमार यादव तहसीलदार सदर, राहुल कुमार गुप्ता, तहसीलदार मुहम्मदाबाद गोहना, आनंद कन्नौजिया तहसीलदार मधुबन, राघवेश त्रिपाठी नायब तहसीलदार घोसी, अरंविद कुमार यादव (संचालक,लीगल एड क्लीनिक) जगरूप यादव स्मारक विधि महाविद्यालय, इंदारा, मनोज कुमार गुप्ता लिपिक तहसील सदर उपस्थित रहे।