सिस्टम और सियासत बेजुबान अन्ना गोवंशो की ले रही जान

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चित्रकूट जनपद कर्वी विकासखंड के गौशालाओं मे गोवंशो की मौत का सिलसिला लगातार जारी और ऊपर से मौसम में भी अपना 3 दिन से विकराल रूप बारिश के रूप में धारण किया हुआ है। आज हम बात कर रहे हैं विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत भभई की जहां भूख और ठंड की वजह से अन्ना गोवंश तड़प-तड़प कर मर रहे हैं वंश गौशालाओं में पर्याप्त भूसा एवं ठंड से बचने के उपाय के न रहने के चलते ठंड को नहीं झेल पा रहे और दम तोड़ रहे है।

प्रदेश की योगी सरकार ने अन्नागा वर्षों के लिए जिस प्रकार से मुस्तैदी से समस्त जनपदों को आगाह किया हुआ है वही जनपद चित्रकूट के जिलाधिकारी की जनपद के ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग भी अन्ना गोवंशो की जान नही बचा  पा रही ,अब तो गौशालाओं में न भुसा है , ना पराली, गोवंशो की बदहाली के लिए गौशाला बन रही मौत शाला , आखिर जनपद की गौशालाओं  में हो रही अन्ना जानवरों की अ-समयिक मौत का इम्मेदार कौन है। गोवंशो की मौत के बाद उन्हें बाहर खुले में फेंक दिया जाता है, जिससे गौशाला के बाहर कुत्ते उन्हें  नोचकर खा  रहे है । जिला प्रशासन के जिम्मेदारों को इसके लिए कठोर कदम उठाने होगे।