जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की मंडलीय बैठक में उठाई गई समस्याएं

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बांदा। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की मंडलीय बैठक संयोजक शिवसागर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला संयोजक रफाकत हुसैन के आवास/कैंप कार्यालय में की गई। बैठक में जनपद चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं, चयन वेतनमान, अवशेष देयक आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। उन्हें समय से निस्तारित करवाने की चर्चा की गई। संगठन का सभी जनपदों में विस्तार एवं निर्वाचन के संबंध में सदस्यों ने कहा कि शिक्षकों से संपर्क कर उन्हें संगठन से जोड़ा जाएगा। चित्रकूट के संयोजक जैनुलाब्दीन को प्रदेश कार्यकारिणी में सम्मिलित संबंधित किए जाने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया।बैठक में मंडलीय पदाधिकारी विश्वबंधु पांडेय सह संयोजक, सैयद नसीर सह संयोजक, जनपदीय पदाधिकारियों में चित्रकूट से जैनुलाब्दीन, हर्ष त्रिपाठी, बांदा से रफाकत हुसैन, सुधींद्र बाबू दीक्षित, जनपद हमीरपुर से उदय प्रताप सिंह, हेतराम सत्यार्थी, जनपद महोबा से हरिराम द्विवेदी, शीतल प्रसाद यादव, शहादत हुसैन, श्यामनारायण, बलवंत सिंह, रामप्रकाश त्रिपाठी, गौरव उपाध्याय, अमित सिंह आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।