कान्हा पशु आश्रय केन्द्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बांदा। कान्हा पशु आश्रय केंद्र नगर पंचायत तिंदवारी का जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने किया आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान पशु आश्रय स्थल पर 220 गौवंश संरक्षित पाये गए जिसमें 123 गाय 97 बछड़े तथा 478 कुंतल भूसा पाया गया जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तिंदवारी श्री राम बदन को निर्देशित किया कि चुनी, चोकर, भूसा, नमक इत्यादि खाने में गोवंश को दिया जाए जिलाधिकारी में 150 बोरे बारदाना के गोवंशों को उड़ाया तथा गुड़ खिलाया निरीक्षण के समय उपस्थित चेयरमैन, तथा पशु अधिकारी नंदलाल कुशवाहा खंड विकास अधिकारी तिंदवारी अमित यादव सहित ग्रामीण वासी उपस्थित रहे।