युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बांदा। विधानसभा चुनाव का दौर जारी है। चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीखें तय कर देने के बाद राजनीतिक दलों द्वारा पार्टी प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया भी तेज गति पकड़ रही है। जनपद बांदा की विधानसभाओं को लेकर फिलहाल अभी तक केवल बसपा ने विधानसभावार अपने प्रत्याशियों के पत्ते खोल दिए हैं। तिंदवारी विधानसभा से जयराम सिंह बछेउरा को बसपा प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा मंडल के कोआर्डिनेटर लालाराम अहिरवार ने आवास विकास स्थित के आगे स्थित जयराम सिंह के निज निवास में की है। इस दौरान मुख्य रूप से बसपा के सदर विधानसभा के प्रत्याशी धीरज राजपूत, नरैनी बसपा प्रत्याशी गयाचरन दिनकर के अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बल्देव वर्मा, पार्टी के जिला महासचिव रामसेवक प्रजापति, पीसी कुशवाहा, अयूब खां व अन्य समर्थक मौजूद रहे। बताते चलें कि जिले की तिंदवारी विधानसभा अति महत्वपूर्ण विधानसभा मानी जाती है। इस विधानसभा में जहां प्रदेश को मुख्यमंत्री दिया है वहीं देश को प्रधानमंत्री भी दिया है। ठाकुर बाहुल्य क्षेत्र के रूप में कही जाने वाली इस विधानसभा में जयराम का नाम घोषित होने के बाद राजनीतिक धरातल में सोच विचार का काम शुरू हो गया है।