नाम लिया ओमिक्रोम,
सुनके ही इसके बारे में,
दहशत में सब लोग,
मास्क और दूरी ही है,
इससे बचने के उपाय,
इसके अलावा सूझे नहीं,
दूजा कोई उपाय,
करे सुरक्षा अपनी सब,
अपनों को भी समझाए,
बिना कार्य के अनावश्यक ही,
कोई न बाहर जाए,
लहर दूसरी याद तो होगी,
अब तीसरी न आ पाए,
अपनाए बचाव के तरीके,
और जागरूकता लाएं,
विश्व व्यापी इस बीमारी पर,
जमकर करे प्रहार,
निर्बल दुर्बल का भी,
थोड़ा रखे ख्याल,
सबसे अहम है बात एक,
मास्क जरूर लगाएं,
संयम रखें दूरी रखे,
सेनेटाइजर जरूर लगाएं,
वैक्सीन भी नहीं कारगर,
इतना रखे ध्यान,
कोरोना का नया वेरिएंट,
सबको बड़ा डराए,
इंदु विवेक उदैनियाँ
स्वरचित
उरई (उ.प्र.)
9532083267