अनिल श्रीवास्तव
फतेहपुर। गाजीपुर कस्बे में संपन्न होने वाले ( कल ) आज विश्वकर्मा महासम्मेलन का विशाल आयोजन किया गया है। इस आयोजन का नेतृत्व पप्पू विश्वकर्मा धनराज शर्मा, बाबू विश्वकर्मा, मोहन लाल विश्वकर्मा, जगजीवन विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, भिखारी लाल विश्वकर्मा, अनिल कुमार विश्वकर्मा, राम विशाल विश्वकर्मा,कर रहे हैं जिसमें विश्वकर्मा समाज की बड़ी-बड़ी हस्तियां इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पप्पू विश्वकर्मा ने बताया कि समाज के कुछ लोग अपने आप को मठाधीश बता कर समाज के संगठित होने के नाम पर विभिन्न राजनीतिक दलों से धन की अवैध उगाही कर रहे हैं जिसके चलते समाज की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने समाज को आगाह करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर अपने समाज के उत्थान की बात सोचने का काम करें। उन्होंने कहा कि समाज को संगठित करने एवं हर क्षेत्र में मजबूती का दर्जा प्रदान करने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 5 दिसंबर को गाजीपुर कस्बे में आयोजित होने वाले विश्वकर्मा सम्मेलन में बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करें।