संविदा स्वास्थ कर्मियों ने सौपा ज्ञापन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

नवाबगंज /गोंडा । समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी तथा आयुष डाक्टरों नें सीएचसी पर प्रदर्शन किया।बुधवार को सीएचसी व पीएचसी पर तैनात संविदा आयुष डाक्टरों नें अस्पताल के गेट पर अपनीं मांगो के समर्थन में नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान आयुष डाक्टर अनूप तिवारी ने बताया कि सरकार उन्हें समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं देती है। उन्होंने कहा कि सरकार की सरकार की अनदेखी से संविदा कर्मियों का आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है ।अगर उनकी मांगे नहीं मानती है तो सभी संविदा कर्मी धरना प्रदर्शन के साथ कार्य बहिष्कार भी करेंगे। इस दौरान डाक्टर अनुपम सिंह, डाक्टर प्रियंका श्रीवास्तव, डाक्टर अरुण मौर्या,,रमन द्विवेदी,आकाश चौधरी,शिवम सिंह, बृजेश चंद्र, देवमणि उपाध्याय, रोहित,विभा मिश्रा, अंकिता प्रजापति सहित तमाम संविदा कर्मी रहे।