यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कैंप का आयोजन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। समग्र शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से शैक्षिक सत्र 2021 22 दिव्यांग बच्चों का मेडिकल असेसमेंट कैंप एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं ऑनलाइन यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कैंप का आयोजन टीवी सैनिटोरियम में किया गया जिसमें बच्चों को उनके प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उनका चेकअप किया गया कि वह दिव्यांग है या नहीं इसको लेकर कई दिनों से चल रहे कैंप में सैकड़ों दिव्यांग बच्चों के सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाकर वितरित किए गए जिससे कि सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का इन बच्चों को लाभ मिल सके इस बारे में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य है कि सरकार द्वारा जो विकलांग वे दिव्यांगों के लिए योजनाएं चलाई जाती हैं उनका इन बच्चों को लाभ मिल सके और यह बच्चे पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें वहीं उन्होंने बताया कि इस कैंप में सैकड़ों बच्चों के ऑनलाइन कार्ड चेकअप कर बनाए गए जिसका आज समापन है उनका कहना था कि सरकारी योजनाओं का लाभ इन कार्ड धारकों को ही मिल पाएगा उन्होंने अपील की कि ज्यादा ज्यादा दिव्यांग बच्चे अपना कार्ड बनवा लें कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरीश कुमार,संजीव मालिक, विजय कुमार के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।