क्षत्रिय युवा वाहिनी ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

गोण्डा...। क्षत्रिय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक  अमित सिंह ने कहा की जिले मे ही नहीं अपितु पूरे देश मे महापुरषो की 80% मूर्तिया सरकारी भूमि पर ही लगी हुई हैं, या तो सरकार उन सभी मूर्तियों को हटाए या फिर क्रांति उपवन का कार्य अनवरत करे । राष्ट्रीय वित्त सचिव  अंकु सिंह ने कहा की जिन्होंने 1857 के महा समर मे अपना सब कुछ देश के नाम बलिदान कर दिया उनकी उपेक्षा हम बर्दास्त नहीं करेंगे । 

राष्ट्रीय संयोजक आनंद सिंह ने कहा की क्रांति उपवन किसी जाति या धर्म पर आधारित नहीं हैं उस मे सभी जाति  और धर्म के लोगो का उल्लेख हैं जो 1857 मे देश के लिए बलिदान हुए। 

राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह ने कहा की क्रांति उपवन निर्माण ने वही लोग अवरोध कर रहे हैं जिनके पूर्वज 1857 मे अंग्रेजो के साथ थे । संगठन के संरक्षक मण्डल के सदस्य शेर बहादुर सिंह, कृष्ण बहादुर सिंह और हनुमान सिंह जी ने कहा 1857 के बलिदानियों के सम्मान के लिए संगठन संघर्ष करता रहेगा।