सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस वाहन चैकिंग के दोरान अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता की है। पुलिस ने इन शातिर चोरों के कब्जे से 11 बाइक समेत तमंचा, कारतूस आदि भी बरामद किया है।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शारदानगर पुल के पास से समय 20.30 बजे अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के 03 शातिर चोरों को चोरी की तीन मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई, एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व दो नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जबकि गिरफ्तार अभियुक्त के दो अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर पूजा एन्कलेव के पास स्थित कब्रिस्तान के किनारे एक गहरे गडढे से चोरी की अन्य 08 मोटर साइकिलें बरामद की गयी।
आज पुलिस लाईन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस ने शारदा नगर पुल के पास से शमशाद, शहनवाज व जाकिर को चोरी की तीन मोटर साईकिल के साथ गिरफ्रतार किया। गिरफ्रतारी के समय उनके दो साथी दानिश व शहजाद भाग निकलने में कामयाब रहे। पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पूजा एन्कलवे के पास स्थित कब्रिस्तान के किनारे गहरे गडढे में छिपाकर रखी गई चोरी की आठ मोटर साईकिल बरामद की गई। वाहन चोरों को गिरफ्रतार करने वाली टीम में थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित, उप निरीक्षक संजय कुमार शर्मा, क्षतिज कुमार, हैड कांस्टेबल धर्मसिंह, राजीव भारद्वाज तथा कांस्टेबल अरूण सोलंकी, पवित्र कुमार, जुल्फिकार, दीपक कुमार मावी शामिल रहे।