सहारनपुर। सरकार पर परिवहन निगम के साथ सौतेला व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। सभी कर्मचारी आज रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर धरने पर बैठे। कर्मचारी नेताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह कर्मचारियों की समस्याओं का तत्काल समाधान करें अन्यथा कर्मचारी बडे आंदोलन को मजबूर होंगे। धरने पर प्रांतीय प्रतिनिधि बाबूराम, क्षेत्रीय मंत्री सुधीर कुमार, ऋषिराज यादव, ब्रहमपाल सिंह आदि ने कहा कि कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। धरने के उपरांत कर्मचारियों ने प्रबंध निदेशक के नाम संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा। धरने पर लक्ष्मीचंद, प्रवीण गुप्ता, विजयपाल, अनुज मलिक, तरंग पुंडीर, अनिल कुमार, यशवतं सिंह, संसपाल, इंद्रपाल, आजाद सिंह, सतेंद्र, राकेश कुमार, ओमबीर सिंह, संजीव कुमार गोयल, भोपाल सिंह व कमर आलम आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
परिवहन कर्मचारियों ने धरना दिया
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क