मुजफ्फरनगर में चला ‘ऑपरेशन स्माइल, अगवा की गई 12 लड़कियों को कराया गया मुक्त

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों से अगवा की गई 12 लड़कियों को ‘ऑपरेशन स्माइल के तहत छुड़वाया गया है। शामली के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि कैराना तथा आदर्श मंडी पुलिस थाने में चार-चार, कांधला, थाना भवन, बाबरी और गढ़ी पुख्ता में एक-एक लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामले दर्ज किए गए थे। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने लापता बच्चों की पहचान करने, उनका पता लगाने, छुड़वाने और उनके पुनर्वास के लिए सितंबर 2014 में ऑपरेशन स्माइल शुरू किया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया था।