गोंडा । आयुक्त देवीपाटन मंडल श्री एस.वी.एस रंगाराव व उप पुलिस महानिरीक्षक श्री उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने आगामी 27 नवंबर, 2021 को बलरामपुर चीनी मिल परिसर यूनिट- मैजापुर गोंडा में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा एथेनॉल प्लांट के उद्घाटन के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जिलाधिकारी श्री मार्कंडेय शाही, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्र व अन्य संबंधित अधिकारियों तथा मिल से संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय भ्रमण कर हेलीपैड व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिये।इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मार्कंडेय शाही, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री जयनाथ यादव, सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण व मिल से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम,आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क