BTFW 2021: एक बार फिर प्रीत सिंह ने अपने खूबसूरत अंदाज से सबको बयाना दिवाना, ब्लू सिंपल लहंगे में लगाई रैंप पर आग

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने एक बार फिर अपने खूबसूरत अंदाज से दुनिया को दिवाना बना दिया। रकुल ने  बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के पहले दिन  फैशन डिजाइनर सोनाक्षी राज के साथ रैंप शेयर किया। सोनाक्षी राज  की ड्रेसेज को दिखाते हुए कई मॉडल्स ने रैंप वॉक किया। शो की शोस्टॉपर बनी रकुल प्रीत इस दौरान ब्लू कलर के लहंगे में नजर आई। गहरे नीले रंग के इस आउटफिट को उन्होंने बिना दुपट्टे और सिल्वर ज्वैलरी के साथ कैरी किया था। रकुल ने एक ऊंची पोनीटेल के साथ अपनी सुंदरता को बढ़ाया और रैंप पर चलते हुए दर्शकों और फैशन के दीवानों का दिल जीत लिया।

सोनाक्षी ने अपने ब्राइडल वियर रेंज में एक ट्विस्ट लाने की कोशिश की है। रैंप पर सोनाक्षी की सिग्नेचर कॉकटेल साड़ी भी नजर आई। बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक कई साल से लगातार किया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे भी रैंप पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं।