समय से विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दें शिक्षकः खण्ड शिक्षा अधिकारी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

- पुकारी में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों के साथ की बैठक

बांदा। शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय (कमपोजिट) पुकारी में खंड शिक्षा अधिकारी नरैनी  राजेंद्र कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में संकुल के सभी अध्यापकों के साथ में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अच्छी शिक्षा समय पर सभी अध्यापकों को विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार किए जाने के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा आदेशित किया गया मीटिंग में ए आर पी साकिर बेग संकुल प्रभारी जमवारा मदन  कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय नसेनी जफर अहमद शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह महामंत्री सुनील वर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय पुकारी के सहायक अध्यापक अमरदीप अवधेश कुमार पांडे जग प्रसाद यादव मुकेश कुमार गुप्ता सहायक अध्यापक अनीता वर्मा महाप्रसाद पटेल अनिल कुमार वर्मा सहित संकुल के सभी विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा मीटिंग के समापन में उच्च प्राथमिक विद्यालय पुकारी की प्रधानाध्यापिका समसुन निशा के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।