यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर लगा दो किलोमीटर लंबा जाम, दो छुट्टियों ने बढ़ाई भीड़

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर ग्रेटर नोएडा से आगरा की तरफ जाने वाली साइट पर वाहनों का लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। सूचना मिलने के साथ ही जेवर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ मिलकर तीन घंटे से जाम खुलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते जाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

दरअसल शनिवार को दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती की छुट्टी और अगले दिन रविवार होने के चलते लगातार दो दिन की छुट्टियों पड़ जाने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने अपने घरों के लिए जाने का फैसला किया।

सुबह लगभग 8:30 बजे जेवर टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं। पीछे से बड़ी संख्या में वाहनों के जेवर टोल प्लाजा पर पहुंचने के चलते यह लाइनें लगातार बढ़ती चली गईं और दो किलोमीटर से भी लंबी लाइन लग गई।

टोल कर्मियों के द्वारा जेवर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जेपी इंफ्राटेक की प्राइवेट सिक्योरिटी ने मिलकर जाम खुलवाने के प्रयास किए लेकिन दोपहर 12:00 बजे तक भी जाम खुलवाने में सफलता नहीं मिल सकी।