सुने घर को चोरों ने बनाया निशाना नगदी समेत इलेक्ट्रॉनिक के उपकरण व जेवरात की अपार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

फतेहपुर : शहर के जयराम नगर ऋतुराज डिग्री कॉलेज s.m.s. कॉलोनी के निवासी धर्मेंद्र कुमार ने आज सदर कोतवाली प्रभारी को एक शिकायती पत्र सोफा उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र कुमार सिंह वर्तमान समय में थल सेना में सेवारत हूं मकान में आज दिनांक 20 अक्टूबर को प्रातः काल चोरों द्वारा मकान के ताले तोड़कर चोरी कर ली गई चोरी में मेरा बड़ा हार सोने का लगभग 32 ग्राम एक छोटा हार सोने का लगभग 20 ग्राम चांदी सोने की लगभग 12 ग्राम झुमका सोने की लगभग 14 ग्राम सोने की चूड़ी 4 लगभग 20 ग्राम ई डी टीवी 32 इनवर्टर व नगद 100000 12000 तथा 50000 का अन्य सामान घरेलु चुरा ले गए मेरा पैतृक गांव आया मैं दशहरा के अवसर पर गया था मुझे कॉलोनी के मनोज कुमार व रिशु साहू के द्वारा उपरोक्त घटना को सूचना मोबाइल द्वारा प्राप्त हुई तब मैं मौके पर अपने मकान पहुंचा और स्पीड देख कर 112 नंबर को सूचना दिया कोतवाली प्रभारी से मांग है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए इस मौके पर अमर पाल सिंह पुनीत सिंह गंगासागर सिंह ललित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।