खिलाड़ियों को किया सम्मानित

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। आज शहर के मिशन कंपाउंड स्थित समीर फिटनेस जिम में एक स्वागत समारोह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कपिल एवं दीपक शर्मा के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में 27-29 सितंबर में हुई राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में सहारनपुर के कार्ति ने 10 किमी में स्वर्ण एवं प्रिंस कुमार ने 5000 मीटर में रजत पदक एवं 1500 मीटर में कांस्य पदक जीत कर सहारनपुर का नाम रोशन किया। इस अवसर पर प्रिंस एवं उनके कोच पोपिन कुमार को पटका, माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वागत कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए गौरव कपिल ने क्रीड़ा अधिकारी,ज़िला ओलंपिक संघ के द्वारा निरंतर किये जा रहे प्रयासों से नगर से नई प्रतिभाएं दिन प्रतिदिन दिन नई उचाईयो की ओर अग्रसर हो रही है, के लिए बधाई दी। गौरव कपिल ने प्रिंस को निरंतर उचाईयो तक पहुचने की शुभकामनाएं दी व निरंतर उनके प्रयासों को विजय श्री का स्वरूप देने वाले उनके कोच पोपिन कुमार को बधाई दी ।गौरव कपिल ने कहा भारतीय संस्कृति में गुरु को ब्रह्मा का स्थान दिया गया ह क्योकि ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया वैसे ही गुरु अपने शिष्य का निर्माण करता ह दोनों का कार्य निर्माण करना ही है।गौरव कपिल ने कहा कि माता पिता के अतिरिक्त अगर कोई बच्चे की सफलता से सर्वाधिक खुश होता ह तो वह सिर्फ और सिर्फ गुरु है इसलिए एक अनुशाषित शिष्य का अपने गुरु के प्रति विश्वास शिखर तक पहुचने के लिए अत्यंत आवश्यक ह।इस अवसर पर अनुजवीर,समीर मित्तल,अलीम गौर,गुस्ताख़ घसौति,राघव,विशाल,आदि सभी ने पुष्प माला पहना कर शुभकामनाये दी।