सीएमओ को नहीं है खबर बेधड़क चल रहा अवैध तरीके से अबॉर्शन सेंटर

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

फतेहपुर/फतेहपुर : जिला के गाजीपुर कस्बे में फल फूल रहा है अवैध तरीके से नर्सिंग होम जोकि मेडिकल स्टोर की आड़ में कई सारे चल रहे हैं नर्सिंग होम। यहां तक नहीं छोटे-छोटे कमरों में अवैध तरीके से चला रही हैं अबॉर्शन सेंटर। अबॉर्शन सेंटर और अवैध तरीके से नर्सिंग होम चला कर के हो रहे मालामाल। कभी कोई मामल भी फसा तो पैसे दे करके मामला कर लेते हैं खत्म। पत्रकारों ने कई बार सोशल मीडिया और पेपर में  इसका जिक्र किया लेकिन आला अधिकारी बेखबर है इसी के चलते कई औरतों को जान से हाथ धोना पड़ा। अगर जल्द से जल्द इस अवैध नर्सिंग होमो पर कार्यवाही नहीं हुई तो और भी जा सकती हैं जाने इसके जिम्मेदार होगा कौन हैं एक सवाल।