जनसेवा केंद्रों के प्रेरणास्रोत बने नूर मोहम्मद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

अतरौलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी नूर मोहम्मद जन सेवा केंद्रों के प्रेरणा स्रोत के रूप में उभरकर सामने आए हैं। वयम जन सेवा केंद्र टीम की तरफ से उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें बधाई दी गई। बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में अपने सपनों को साकार करने के लिए नूर मोहम्मद ने वयम जन सेवा केंद्र की शुरुआत की और लगातार क्षेत्रवासियों को सेवाएं प्रदान करते रहे। उनके उत्कृष्ट कार्यों से खुश होकर वयम जन सेवा केंद्र की टीम ने उन्हें प्रेरणा का स्रोत मानते हुए उनके कार्यों को पूरे जिले में प्रकाशित कराने का फैसला लिया है। एक तरफ जब दुनिया खेतों को बाजारों तक लाने की होड़ में लगी है, तो वहीं दूसरी तरफ नूर मोहम्मद ने बाजारों को खेतों में लाकर दिखाया है। मीडिया से बातचीत करते हुए वयम जन सेवा केंद्र संचालक नूर मोहम्मद ने बताया कि मैं सुबह 6:00 बजे से उठकर रात 10:00 बजे तक कड़ी मेहनत करता हूँ और अपनी दुकान पर ही क्षेत्रवासियों को सभी सेवाएं मुहैया कराता हूँ। मेरे दुकान पर जन सेवा केंद्र से संबंधित हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुझे खुशी है कि मेरी इस छोटी सी दुकान को वयम जन सेवा केंद्र की टीम द्वारा प्रकाशित करने का फैसला लिया गया है। मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि मुझे इस लायक चुना गया।