सहारनपुर। गांधी पंचायत राज संगठन के नेतृत्व में आज जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पर संजय वालिया जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया और धरना दिया गया उनकी मांग थी कि राशन डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं का राशन हडपा जा रहा है और जो सरकार गरीबों को फ्री राशन दे रही है वह उन तक नहीं पहुंचता उन्होंने ऐसे राशन डीलरों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी प्रदर्शन में मुख्य रूप से शमीम, कयूम,फुरकान,शहजाद,अक्षय सैनी,शाहिद,वकील,रामपाल, मोमिन,विनीत ,राहुल,इसाक आदि लोग मौजूद रहे।
डीएसओ कार्यालय पर धरना दिया
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क