जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र का एक और सराहनीय कदम

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

कन्नौज। जनपद में बढ़ते हुए डेंगू, मलेरिया के मरीजों के दृष्टिगत अत्यधिक प्रभावित ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के तालाबों में डेंगू के लार्वा को समाप्त करने वाली गम्बोज़ा मछली को छोड़ा गया।

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट के निकट तिर्वा रोड स्थित धीरा तालाब में डेंगू के लार्वा को समाप्त करने वाली लगभग 200 गम्बोज़ा मछली को छोड़ा। उन्होंने धीरा तालाब के अलावा नगर पालिका क्षेत्र कन्नौज के अन्य 03 और तालाबों कुल 04 तालाबों में डेंगू के लार्वा को बढ़ने से रोकने हेतु आज गम्बोज़ा मछली छोड़ी ।

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने  सभी प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्य विकास अधिकारी को  एवं अधिशासी अधिकारी कन्नौज को जनपद के नगरीय क्षेत्रों के प्रभावित तालाबों व जालस्थलों में गम्बोज़ा मछली को छोड़ने के निर्देश दिये।