आजमगढ़ । दिनांक 31.8.2021 को जित्तू सोनकर s/o जयराम सोनकर मोहल्ला सरायमन्दराज पो. भवरनाथ थाना कोतवाली सदर आजमगढ द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि गांव में अज्ञात व्यक्ति लगभग तीन महीनो से भूत प्रेत की बाधा को दूर करने का लालच को दिखाकर हमारे मोहल्ला व बगल के मोहल्ले करतालपुर हर्जन बस्ती में अपना माया जाल दिखाकर धर्मान्तरण करवा रहा था इसी क्रम में दिनांक 31.8.21 को कुछ बाईबिल व अन्य पुस्तके मोहल्ले वालो को वाटा तथा हिन्दू देवी देवताओ को अश्लील व गाली दे रहा था गांव वालो ने विरोध किया तो उनको 500 - 500 रुपये का नोट का लालच दिया और कहा कि तुम लोग इसाई धर्म स्वीकार कर लो तो प्रभू ईशू तुम लोगो कि दलिद्रता व सारे कष्ट दूर कर देगे विरोध करने पर चमारिया व घटिया शब्द का प्रयोग किया तथा मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देना शुरु कर दिया। जिसका नाम रामचन्द्र s/o पतिराज आरजी नम्बर 1386/02 बधवा नाला हुकुलगंज वाराणसी ज्ञात हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 273/21 धारा 298/504 भादवि 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधि0 बनाम रामचन्द्र s/o पतिराज आरजी नम्बर 1386/02 बधवा नाला हुकुलगंज वाराणसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी (नगर) (सदर) श्री सिद्धार्थ तोमर के कुशल पर्वेक्षण व प्र0नि0 के. के. गुप्ता केनेतृत्व में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/अपराधियो की धड़ पकड़ करने हेतु हेतु लगातारप्रयास के क्रम में -
दिनांक 1.9.21 को उ0नि0 शिव कुमार कुशवाहा मय हमराह का0 संदीप सिहं व का0 पवन कुमार के साथ विवेचना में क्षेत्र में मामूर था कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 273/21 धारा 298/504 भादवि 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधि0 का वांछित अभियुक्त जो करतालपुर तिराहे पर काफी मात्रा मे क्रिश्चियन धर्म सम्बन्धी पुस्तक लेकर कही धर्म परिवर्तन हेतु की गाड़ी के इन्तजार मे खड़ा है । यदि जल्दी किया जाये तो मिल सकता है । इस सूचना पर विश्वास करके मय मुखबिर खास के साथ करतालपुर तिराहे पर पहुंचा तो मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि साहब वही व्यक्ति है । जिसकी तलाश आप कर रहे थे । इतना कहकर मुखबिर खास हट बढ़ गया कि हम पुलिस वालो को देखकर तेज कदमो से भागने लगा कि एकबारगी घेरघार करके समय करीब 09.00 बजे पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रामचन्द्र पुत्र स्व0 पतिराज पता आराजी नम्बर 1386/2 बंधवा नाला हुकुलगंज थाना कैण्ट जनपद वाराणसी बताया कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।