मऊ जनपद विभिन्न नगरपालिका क्षेत्र में स्थित दर्जनभर परिषदीय विद्यालय नगर पंचायत विद्यालय आदि अपनी कायाकल्प की बाट दो वर्षों से जोह रहे हैं।आलम यह है कि पिछले वित्तीय वर्ष से कार्य की शुरुआत के बाद कम्पोजिट स्कूल रामपुर चकिया की स्थिति बद से और बदतर हो गयी है ठेकेदार द्वारा चारमाह से कार्य ही नही कराया गया।यह बात अलग है कि चार लाख रूपये की टेंडर स्वीकृति भी हो चुकी है।भारी बारिश के चलते विद्यालय का कैम्पस मे़ कमर भर पानी भरा है।
प्रधानाध्यापक श्री जयप्रकाश पांडेय का कहना है कि पालिका को कई बार अवगत भी कराया गया ।फाईल पास होने के बाद भी मिट्टी भराई न होने से अब बरसात मे तालाब बन गया है जिसके चलते हफ्तो तक बच्चों को स्कूल में बुलाना उनकी जान जोखिम मे डालना हो जाएगा।इसी तरह मुंशीपुरा कम्पोजिट स्कूल पशु अस्पताल कालोनी का विद्यालय जो वर्तमान चेयरमैन के के द्वारा ही अपने प्रथम कार्यकाल मे़ उद्घाघाटित है वर्षों से कायाकल्प की बाट जोह रहा है।यही स्थिति प्राथमिक विद्यालय शिक्षा विभाग कालोनी के कै़पस की है।जो पूरी तरह जलमग्न है। यही हाल प्राथमिक विद्यालय खेदूपुरा,भदेसरा का भी है यदि समय रहते इन सभी विद्यालयों में पालिका द्वारा कायाकल्प करा दिया गया होता तो विद्यालय कैंपस तालाब नही बनता।