अवैध तमंचा,कारतूस व मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

 रौनापार आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध असलहो की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ एवं क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 20.09.2021 को थानाध्यक्ष अखिलेशचन्द पाण्डेय मय फोर्स व उ0नि0 राजकुमार सिंह मय सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बाजार गोसाई बार्डर तिराहा के पास से समय करीब 06.30 बजे अभियुक्त इमरान पुत्र रिजवान निवासी नवा पुरा खालसा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को पकड़ा गया । मौके पर तलाशी से उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर,एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर व एक अदद मो0सा0 ग्लैमर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 166/2021 धारा 3/25 आयुध अधि0 व मु0अ0सं0 167/21 धारा 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।