टीम बनाकर समस्याओं का करें निस्तारण -अजय कुमार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जखनियां/गाजीपुर । स्थानीय तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन वाराणसी के अपर आयुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिसमें 175 शिकायतें आई। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण करने के लिए टीम बनाकर किए जाने का निर्देश दिया। कहा कि टीम मे राजस्व,  पुलिस, विद्युत, सहित संबन्धित विभागों के कर्मचारी संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर जिस विभाग से संबंन्धित जो भी शिकायत हो उसका निस्तारण मौके पर करें ।तथा शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए ताकि दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सके। कहा कि मामले लंबित होने से समाधान दिवस में लोगों को बार बार चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे तहसील में आए दिन भीड़ जमा रहती है। राजस्व विभाग के लंबित विवादित शिकायतो का निस्तारण के उपरांत  गांव के 2 लोगों के साक्ष्य  भी दें ताकि शिकायतकर्ता को बार बार शिकायत का मौका न मिले । बहरियाबाद के रियाज अहमद की खतौनी में चकबंदी के समय से ही खतौनी में  नाम गलत दर्ज हो जाने पर सुधार के लिए बर्षो से तहसील का चक्कर लगाया जा रहा है। फिर भी उसका सुधार न होने को लेकर खफा हो गए । उन्होंने मौके पर टीम बनाकर तत्काल निस्तारण करवा कर रिपोर्ट करने की बात कही । वहीं भुडकुडा कोतवाली के होरिल पट्टी के नीतू चौहान के खेत की गांव के दबंगों द्वारा मेढ काटने की  शिकायत पर पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आक्रोशित हुए। उन्होंने तत्काल मामले पर निस्तारण करने का आदेश भी दिया । तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी सूरज यादव तहसीलदार ,क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी राममूर्ति, खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव सहित तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।