दो सप्ताह का समय बीतने के बाद भी जांच अधूरी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

 अजय दुबे

- ब्लॉक प्रमुख की असलहा प्रदर्शन की फोटो वायरल का मामला 

कन्नौज। ब्लॉक प्रमुख जलालाबाद प्रतिभा दोहरे की मोडिफाईड रायफल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो  खूब सुर्खियों में रहा है,जिसका संज्ञान जिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक ने लिया । और पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच सी ओ सदर से कराने की बात भी कही लेकिन दो सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी जांच चल रही । ऐसे में लोगो में पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे की इतना समय बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं आखिर दोहरेमापदंड क्यों ऐसी लोगो के बीच चर्चा आम हो रही है । अगर शस्त्र लाइसेंस की जांच हुई तो ब्लॉक प्रमुख एवं उनके पति की मुसीबतें बढ़ सकती है ।क्योंकि प्रमुख एवं उनके पति के नाम कोई शस्त्र का लाइसेंस भी नहीं है ।

आपको बता दे की कोई भी किसी दूसरे के लाइसेंसी हथियार के साथ फोटो वायरल नहीं कर सकता। किसी भी असलहा का प्रदर्शन  करने पर प्रतिबन्ध माना जाता है। अगर ऐसा होता है तो जनपद पुलिस ने है ऐसे लोगो पर कार्यवाही की । अब बात सत्ता की हो तो अलग बात है क्योंकि सत्ता की हनक के आगे तो अच्छे अच्छे अधिकारी आव भगत करते  हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। 

जब जांच के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार  से बात की गई तो उनका कहना था कि जांच रिपोर्ट अभी आई नहीं है जैसे ही जांच रिपोर्ट आती है उसके हिसाब से तत्काल कार्रवाई की जाएगी।