चेहरा चमकदार दिखे, स्किन ड्राई न हो, स्किन रूखी न हो, चेहरा निखरता हुआ दिखे आदि। इसके लिए लोग नाजाने कितन कुछ नहीं करते। जहां एक तरफ अपनी डाइट को बेहद संतुलित रखते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वे कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कई घरेलू उपायों का भी सहारा लेते हैं, ताकि उनके चेहरे पर आने वाली समस्याएं दूर हो सके। चेहरा ड्राई होने लगता है जिसके कारण स्किन से लचीलापन दूर होने लगता है और चेहरे पर छाइयां या झुर्रियां तक नजर आने लग जाती हैं। यहा नहीं, दाग-धब्बे भी काफी परेशान करने लगते हैं। ऐसे में लोग लोशन लगाते हैं, लेकिन कई बार इनकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स जैसी अन्य दिक्कतें होने लगती हैं। लेकिन अगर आप चाहें, तो बटर फेस मास्क का इस्तेमाल करके इन दिक्कतों से आजादी पा सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि आप कैसे घर पर ही इस बटर फेस मास्क से बेबी सॉफ्ट स्किन पा सकते हैं।
मक्खन और गुलाब जल
मक्खन और गुलाब जल आपकी स्किन को हेल्दी रखने में मदद करेंगे। आपको एक बर्तन में एक चम्मच गुलाब जल में एक चम्मच ताजा मक्खन डालना है। दोनों को आपस में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें।
मक्खन और केला
आपको एक बर्तन में घर पर बना एक चम्मच ताजा मक्खन डालना है और फिर इसमें एक पका हुआ केला भी डालना है। दोनों को अच्छे से मिला लें और अब इस तैयार मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
वहीं, लगाने के लगभग 15-20 मिनट बाद इसे अच्छे से पानी से धोएं। धोने के बाद मॉइश्चराइजर क्रीम जरूर लगा लें। इससे आपकी स्किन का निखार बढ़ने में मदद मिलेगी।
मक्खन और खीरा
आपको खीरे की प्यूरी बनाकर उसमें दो चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच घर पर बना ताजा मक्खन लेना है। दोनों को पहले अच्छे से मिला लें और फिर अपने चेहरे पर लगा लें। इसके बाद लगभग 15 मिनट के बाद पानी से चेहरे को धो लें।
posted by - दीपिका पाठक