फिल्में छोड़ ये क्या कर रही हैं नवाब खानदान की बेटी सारा अली खान? सिर पर घास की गठरी उठाये घूमती आई नजर

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सुपरस्टार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान सोशल मीडिया सेंसेशन है, सारा इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं और अक्सर कोई न कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करती रहती है। एक्ट्रेस की खास बात यह है वो अच्छे और बुरे दोनों पलों को अपने चाहने वालों के साथ साझा करती हैं। वहीं ज्यादातर बार तो सारा के बेहद फनी वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं। हाल ही में सारा अली खान का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। 

हाल ही में सारा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर घास की गठरी उठाते हुए वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के कैप्शन सारा लिखती हैं, नमस्ते दर्शकों...दिल्ली के इंडिया गेट से...बिहार के खेत तक. फैन्स भी उनके वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है श्फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया क्या, वहीं दूसरे ने लिखा है श्वाह सारा भारतीय नारी। वैसे वीडियो में देखा जा सकता है सारा बड़े मजे से अपने सिर पर घास हुए नजर आ रही हैं।

 वहीं एक्ट्रेस का ऐसा वीडियो देख अब सोशल मीडिया की जनता खूब मजे ले रही हैं। दरअसल, ये वीडियो सारा अली खान के लिए बहुत खास है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें उन्होंने अपनी फिल्म शूटिंग के दौरान के कई मजेदार किस्सों को एकसाथ जोड़कर वीडियो शेयर किया है।बता दें, सारा अक्सर जहां भी शूटिंग करने जाती हैं, अदाकारा वहां अपना चुलबुला पन दिखा ही देती हैं ऐसे में अब उन्हीं मजेदार किस्सों को याद करते हुए उन्होंने वीडियो बनाया है।  

सारा अली खान की फिल्मों की बात करें तो उन्हें आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नं.1 में देखा गया था। फिलहाल सारा ने आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में सारा अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी।