निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की प्रत्येक स्तर पर विशेषज्ञों से जांच करायी जाए : डीएम

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बाढ़ नियंत्रण के निर्माण कार्यों में विशेष सतर्कता बरती जाए 

लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं 

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि निर्माण कार्यों में समय के साथ-साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की प्रत्येक स्तर पर जांच विशेषज्ञों की जिलास्तरीय टाॅस्क फोर्स से कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी धन का किसी भी स्तर पर दुरूपयोग नहीं होने दिया जायेंगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पूरा करें। उन्होने कहा कि मानक के अनुरूप निर्माण कार्यों नहीं पाये जाने पर सम्बधिंत एजेंसी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने कहा कि बाढ नियंत्रण से संबंधित सभी निर्माण कार्यों में विशेष सतर्कता बरती जाए और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरे किए जाएं। कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। 

अखिलेश सिंह ने आज यहां विकास भवन सभागार में निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के विकास के लिए की गयी घोषणाओं को समय से पूरा किया जाए। उन्होनें कहा जिन निर्माण कार्यों में प्राप्त धनराशि समाप्त हो चुकी है, वे कार्य की प्रगति का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। साथ ही कार्य को पूर्ण करने के लिए तत्काल धनराशि की मांग कर ली जाए। उन्होने कहा यदि मेरे स्तर से कोई पत्र शासन को जाना है तो उसे तत्काल भिजवाएं। उन्होने सभी निर्माण कार्यों के लिए गठित समिति को निर्देश दिये कि समय-समय पर जाकर स्वयं निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की जानकारी करंे। 

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जो घोषणाएं की गयी है उनमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि समिति के सदस्य यह भी सुनिश्चित करें की कार्य में उच्च गुणवत्ता की सामग्री ही उपयोग में लाई जा रही है। जो कार्यदायी संस्थाएं ठीक से कार्य नही कर रही है उन्हे चिन्हित कर कार्रवाही की जाये। उन्होने ग्रामीण पेयजल योजना तथा मल्टी सेक्टर पेयजल योजना के तहत जल आपूर्ति के संबंध मे निर्देश दिये कि जो भी कार्य शेष है उन्हे अतिशीघ्र पूर्ण कर पेयजल सप्लाई कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अमित कुमार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।