पवई-आज़मगढ़। पवई विकासखंड के सुलेमापुर गांव में यादव पुरवा से होकर ब्राह्मण पुरवा तक जाने वाली सड़क पर गंदी नालियों के बहाव के कारण जंहा मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान के मिशन को तार तार किया जा रहा है वही आने जाने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करने के साथ साथ डेंगू और मलेरिया रोग से ग्रसित होने का डर भी बना हुआ है जिससे बार बार पूर्वप्रधान से शिकायत करने के बाद भी नही बनाया जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है अगर प्रशासन तक मेरी बात पहुंच रही है तो आप प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के स्वच्छता मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए एक बार सुलेमापुर गाँव के इस सड़क का मुआयना करने की कृपा करें और साथ ही साथ प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन के स्वरूप को तार तार होने से बचाये और संबंधित अधिकारी एवम प्रशासन इसे बनवाने का कष्ट करें।
स्वच्छ भारत मिशन का जीता जागता नमूना
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क