शिवजी को पूजते श्री राम
राम को पूजते शिव भगवान
दुनिया में राम का नाम लेकर
प्राणी के जीवन का होता उद्धार
आधुनिकता की जड़ें हुई मजबूत
हर चीज होती दिखी हसीन खूब
लोग राम के चरित्र पर भी
क्यों उठाने लगे हैं उंगलियां
राम का चरित्र है बहुत महान
कुल की मर्यादा रखी और शान
राम की तरफ उठने वाली उंगलियां
तिनकों से भी कमजोर हैं उंगलियां
पिता की आज्ञा से बन गए राम
सीता लक्ष्मण गए उनके साथ
राजनीति का था पूरा ज्ञान
फिर भी राज तज रखी आन
जिस ने अहिल्या को तार दिया
शबरी का भी कहना मान लिया
वानर सेना का उन्होंने साथ दिया
ऐसा कर उनका साहस बढ़ा दिया
वे पल में मिटा सकते थे रावण
फिर भी नियमों का किया पालन
लोग फिर भी संदेह करते राम पर
सीता को वन भेजा धोबी के कहने पर
श्री राम थे तीनों लोकों के ज्ञाता
फिर भी अग्नि परीक्षा को उतरी सीता
राम के गुणों को जो अपनाएंगा
बस अक्षरों से ही तर जाएगा
ऐसा था राम का चरित्र महान
युगों से बनी है भारत की शान
राम के नाम से न करना इनकार
राम नाम से शांति मिलती अपार
दुनिया मैं राम का नाम लेकर
प्राणी के जीवन का होता उद्धार
पूनम पाठक बदायूं