मऊ जनपद में एक शातिर अपराधी (हिस्ट्रीशीटर) गिरफ्तार

 

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील चंद्रभान घुले के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक  श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी  एवं क्षेत्राधिकारी  मधुबन श्री राजकुमार सिंह  के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 08.01.2021 को थाना हलधरपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी गोविंद मद्धेशिया उर्फ पंकज पुत्र घुरहू  मद्धेशिया निवासी मझौली थाना हलधरपुर जनपद मऊ को वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री कृष्ण अवतार यादव एवं हमराही फोर्स द्वारा अपराहन 15ः30 बजे मलाई पुर चट्टी के पास से 70 अदर नशीली प्रतिबंधित गोलियां तथा दो अदर 12 बोर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर उसके विरुद्ध मु0अ0स0 11 /21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0स012/21 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि गोविंद मद्धेशिया उर्फ पंकज थाना हलधरपुर का हिस्ट्रीशीटर लुटेरा है। जो जनपद के शातिर अपराधियों के साथ रहकर अपराध में सक्रिय है।
बरामदगी-
1.70 नशीली प्रतिबंधित गोलियां ।
2.दो अदद जिंदा कारतूस 12बोर।
*गिरफ्तार अभियुक्त-
1.गोविंद मद्धेशिया उर्फ  पंकज पुत्र घुरहू मद्धेशिया निवासी मझौली थाना हलधरपुर जनपद मऊ।  
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
उ0नि0 कृष्ण अवतार यादव, उ0नि0 सुरेश सिंह यादव, आ0 अनुज कुमार सिंह व आ0 दिलीप कुमार थाना हलधरपुर मऊ।
एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
मऊ जनपद के थाना मधुबन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 06/21 धारा 324,506 भादवि व 3(1)द एससीएसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त दुरविजय साहनी पुत्र केदार निवासी ककराडीह थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।