अम्बेडकर और लोहिया जी को मानते है अपना आदर्श -डाॅ0 राम करन निर्मल


युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क


अमेठी। डाॅ0 राम करन निर्मल तेज तर्रार युवा नेता राजनीति मे अपने कदम बढाये तो कईयो की अपनी राजनीतिक जमीन अपने पैरो तले की की खिसकती नजर आ रही है हम बात कर रहे है समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 रामकरन निर्मल के शैक्षिक जीवन पर प्रकाश लाले तो बेहद गरीब दलित परिवार से होते हुए भी हिम्मत न हारकर उच्च शिक्षा के लिए देश के कई सुप्रशिद्व विश्वविद्यालय मे शिक्षा ग्रहण किए। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से विधि स्नातक किया । डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से एल0एल0एम0 मे गोल्ड मेडलिस्ट है इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी किये आप जे0आर0एफ0 भी है निर्मल जी को देश के किसान ,बेरोजगार महिलाओ की बद्त्तर स्थिति और पीडा को देखते हुए गोल्ड मेडल लेने से मना कर दिया।आपके साहस ने देश के लाखो युवाओ को प्रेरित किया। शिक्षा जगत मे आपने अपना लोहा मनवाया।राजनीतिक जीवन मे डाॅ0 निर्मल लोहिया जी और मुलायम सिंह यादव की विचारधारा को आगे बढाने का बेडा अखिलेश यादव के नेतृत्व मे उठाया ।समाजवादी आन्दोलन मे हमेशा बढ चढकर हिस्सा लिए,कई आन्दोलन मे जेल भी गए बीजेपी सरकार ने कई गंभीर धाराओ मे अन्य अन्य जगहो पर मुकदमे भी दर्ज करवाई कई बडे आंदोलनो का नेतृत्व क्षमता ,कार्यकुशलता ,,बौद्विक क्षमता को देखते हुए अखिलेश यादव ने निर्मल जी को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया। हमेशा सघर्षो के आदि रहे निर्मल प्रदेश के जिलो का दौरा करना शुरु कर दिया।प्रदेश मे बढ़ती लोकप्रियता को कुछ तुच्छ मानसिकता के लोगो को रास नही आ रहा।जिससे विरोधी निर्मल जी की लोकप्रियता से चितिंत है अराजक तत्व कई प्रकार से निर्मल जी को बदनाम करने की शाजिश रच रहे है लेकिन उनकी हर साजिश नाकाम  हो ती दिख रही है। अभी हाल ही मे कौशाम्बी मे दनपर कई बेबुनियाद आरोप लगाये।दलित समाज के साथ साथ पिछडे समाज मे भी अच्छी पकड़ है वर्तमान समाज मे डाॅक्टर राम करन एक अच्छे वक्ता ,अच्छे व्यक्ति ,अच्छे नेता के तौर पर प्रदेश मे स्थापित हो चुके है।