Propose Day 2024: दिल्ली की इन जगहों पर अपने पार्टनर को करें प्रपोज, साथी नहीं कर पाएगा मना

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

Propose Day 2024 : वैलेंटाइन डे का हर प्रेमी जोड़ों को साल भर इंतजार रहता है। कपल वैलेंटाइन सप्ताह को किसी उत्सव से कम नहीं समझते। वैसे तो प्यार जताने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती लेकिन वैलेंटाइन सप्ताह प्रेमियों के लिए खास होता है। ऐसे में वह हर दिन अपने पार्टनर के साथ खास तरीके से मनाना चाहते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे यानी 7 फरवरी से होती है। इसके बाद दूसरे दिन प्रपोज डे होता है। आशिक अपने पार्टनर को इस दिन प्यार का इजहार करते हैं। 

अगर आप भी इस बार प्रपोज डे पर पहली बार किसी से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो किसी खूबसूरत सी जगह का चयन करें। वहां अपने पार्टनर को लेकर जाएं और रोमांटिक माहौल के बीच उन्हें प्रपोज करें। दिल्ली के पास ही बेहद खूबसूरत डेटिंग प्लेस हैं, जहां आप अपने साथी के साथ जा सकते हैं। चलिए जानते हैं दिल्ली के पास के शानदार डेटिंग प्लेस के बारे में, जहां प्यार का इजहार करने से आपका पार्टनर हो सकता है इम्प्रेस।

धर्मकोट

दिल्ली का धर्मकोट प्यार के इजहार के लिए बेस्ट है। धर्मकोट हिमाचल में बसा छोटा सा पर्यटन स्थल है। इस खूबसूरत जगह पर आप कैंपिंग और ट्रैकिंग कर सकते हैं। यहां ज्यादा भीड़-भाड़ भी नहीं रहती। धर्मकोट मैक्लॉडगंज से 14 किमी की दूरी पर है। यह जगह प्यार के इजहार के लिए परफेक्ट है। 

मुनस्यारी

पंचचूली की शानदार चोटियों में मुस्यारी नाम का पहाड़ी कस्बा है। मुस्यारी की मनमोहक वादियां और प्रकृति का अनुपम सौंदर्य प्यार करने वालों के लिए रोमांस का शानदार माहौल देता है। दिल्ली से मुनस्यारी की दूरी साढ़े छह सौ किलोमीटर है। यहां आप अपने पार्टनर से दिल की बात भी आसानी से कह सकते हैं।

कुतुब मीनार

दिल्ली में कई ऐतिहासिक जगहें हैं। इनमें से एक महरौली स्थित कुतुब मीनार है। यहां ईटों से बनी दुनिया की सबसे ऊंची मीनार है। देश विदेश से लोग यहां आते हैं। यहां का नजारा प्रेमियों के लिए बेहद रोमांटिक है।

गार्डन ऑफ फाइव सेंस

दिल्ली में ही गार्डन ऑफ फाइव सेंस स्थित है। डेटिंग प्लेस के लिए यह शानदार जगह है। यहां आप अपने पार्टनर से दिल का हाल कह सकते हैं।