युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
शव को पीएम के लिये भेजकर जांच में जुटी पुलिस
लालगंज, प्रतापगढ़। घर से गायब किशोर का फांसी के फंदे पर शव लटकता मिलने से हडकंप मच गया। जानकारी होने पर पहुंचे किशोर के परिजन शव देख दहाड़े मार रोने बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। लालगंज कोतवाली के अनेहरा गांव निवासी अंकित प्रजापति 17 पुत्र राजकुमार प्रजापति लीलापुर थानान्तर्गत मुल्तानीपुर में अपने नाना रामकृपाल के यहां रहकर इण्टर की पढ़ाई कर रहा था।
ननिहाल के लोगों का कहना है कि वह बीती उन्नीस फरवरी को बिना किसी से कुछ बताए सुबह घर से निकला था। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। कहीं पता न चलने पर मामा बाबूलाल प्रजापति ने उन्नींस फरवरी को ही पुलिस को अंकित के गायब होने की तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया।
इधर पड़ोसी गांव सड़वा दुबान स्थित बाबू का बाग में सुबह करीब सात बजे शौच को गये लोगों ने एक पेड़ से किशोर का शव लटका देखा तो इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को भी दिया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गयी। जानकारी होने पर गायब अंकित की खोजबीन में जुटे ननिहाल के लोग भी वहां पहुंचे और शव की शिनाख्त अंकित के रूप में होते ही कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। मृतक इकलौता पुत्र था उसकी दो बहनें श्वेता व स्वाती हैं जो पिता के साथ मुम्बई में रहती है। एसओ नीरज यादव का कहना है कि मृतक किशोर के माता पिता मुम्बई में रहते हैं। उन्हें सूचना दी गई है, मामले में कोई तहरीर अभी नही मिली है। घटना की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट से ही घटना का राजफाश हो सकेगा।