पीडीए दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों का मजबूत गठजोड़: फैसल सलमानी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। समाजवादी पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत का आयोजन सड़क दूधली शिक्षा सभा प्रदेश सचिव महताब अली के आवास पर किया। जन पंचायत में पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि पीडीए पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों, पीड़ित अगड़ो और आधी आबादी का एक सच्चा लोकतान्त्रिक गठजोड़ है और यह आम जनता का दिल का बंधन है। 

फैसल सलमानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों को समाज के निचले पायदान पर रखा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी समाज के उन वर्गों को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं, जो सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक के माप पर सदियों से बंचित और शोषित रहे हैं। 

सपा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव रूही अंजुम एवं जिला पंचायत सदस्य ममता चैधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का हर वर्ग के कार्यकर्ता पीडीए का सद्भावना दूत हैं जो हर गांव, पुरवा, बस्ती, गली, मोहल्ले व शहर में जमीन पर उतरकर जनता के बीच राजनीतिक चेतना और एकता का संदेश लेकर जा रहे है। सदियों के शोषण और उत्पीड़न से बचने के लिए, यदि पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की एकता हो गयी तो देश और प्रदेश की सरकार भी हमारी होगी और भविष्य भी पीडीए का होगा।

शिक्षा सभा प्रदेश सचिव महताब अली एवं जिला उपाध्यक्ष सलमानी ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने नारा दिया है इस बार पीडीए सरकार। इसमें सभी वर्गों के लोग शामिल हैं। ये सभी लोग हर मतभेद व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस जनबंधन से जुड़ रहे हैं। पखवाड़ा जन पंचायत के दौरान, हसीन कुरैशी, उज़्मा, मुस्कान,महक, नोशीन, नाज़िया, रेखा कुमारी, वंशिका, बिजेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, मो अली, शेमूल मसीह, अयान, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।