युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ : हलाल सर्टिफिकेट मामले में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष व हलाल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष महमूद मदनी से एसटीएफ ने पूछताछ की है। एसटीएफ मुख्यालय में 6 घंटे तक महमूद मदनी से पूछताछ की गई। महमूद मदनी समेत अन्य लोगों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज है। मदनी के अलावा केस से जुड़े चार अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई।
मदनी इस पर समय की मांग की ताकि वो अपना जवाब दाखिल कर सकें। 13 फरवरी को प्रॉपर सैंपलिंग या टेस्टिंग के बगैर ही बिना कंपनियों को जाली हलाल सर्टिफिकेट जारी करने के आरोप में लखनऊ पुलिस ने हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया के 4 अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया था। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ की ओर से पिछले महीने की 25 तारीख को ही हलाल-सर्टिफिकेट प्रोडक्ट पर बैन के संबंध में दर्ज क्रिमिनल केस को लेकर महमूद मदनी व बाकियों के खिलाफ किसी भी तरह के एक्शन से सुरक्षा दी थी।
पीठ ने यूपी पुलिस को मदनी व अन्य के खिलाफ किसी भी तरह के दंडात्मक कार्रवाई न किए जाने का आदेश दिया। पीठ की ओर से हलाल-सर्टिफेकट प्रोडक्ट्स को बनाने, बिक्री, स्टोरेज व बंटने पर यूपी सरकार के बैन को चुनौती देने वाली याचिका को लेकर भी नोटिस जारी किया गया था।