मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली में संलीप्त 15 पर हुआ मुक़दमा गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

 विवेचना में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध की जाएगी कठोर कार्यवाही : पुलिस अधीक्षक 

ब्यूरो , बलिया : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर मनियर में संपन्न हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुए फर्जीवाडे/ धांधली के मामले में भ्रष्टाचारियों एवम् संलिप्त आरोपियों पर कठोर और अभूतपूर्व कार्रवाई की गई है। इस मामले में 30 जनवरी 2024 को एक अधिकारी एवं आठ अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भ्रष्टाचार करने वाले चाहे अधिकारी/ कर्मचारी या कोई भी अन्य हो उसे बक्शा नहीं जाएगा और उस पर कठोर करवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह योजना में भ्रष्टाचार करने वालों पर ऐसी कारवाई की जाएगी कि वह जनपद के लिए नजीर बनेगी। 

पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु थाना मनियर पुलिस टीम के निरीक्षक श्री योगेश यादव, की टीम  द्वारा मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई फर्जीवाड़ा/धान्धली के मामले में थाना मनियर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-17/2024 धारा 419,420,409,406,120B IPC से सम्बन्धित अभियुक्त  सुनील कुमार यादव पुत्र स्व0 लालबिहारी यादव उम्र करीब 34  सहीत सभी गिरफ़्तार अभियुक्त जेल भेजे गये ।