सोनी सब के ‘काटेलाल एंड सन्सस’ में गरिमा और सुशीला के खिलाफ धर्मपाल का मास्टहरस्ट्रोक


युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सोनी सब का प्रेरणादायी शो ‘काटेलाल एंड सन्स’’ अपनी हल्कीे-फुलकी और प्रेरणा से भरपूर कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इसके आगामी ट्रैक में दर्शक देखेंगे कि धर्मपाल (अशोक लोखंडे) अपनी बेटियों को सलून चलाने से रोकने की कोशिश करता है। इस काम में वह मामा की मदद लेगा और दोनों ही ठान लिया है कि वो गरिमा और सुशीला को अपने सपने पूरे नहीं करने देंगे। 

इसके आगामी ट्रैक में देखने को मिलेगा कि धर्मपाल यह जानकर बेहद नाराज हो जाता है कि उसकी बेटियों ने आखिरकार एक दुकान खरीद ली है। अपने आस-पास घट रही घटनाओं से धर्मपाल नाखुश है और वह इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर वो कौन है जोकि गरिमा और सुशीला की मदद कर रहा है। साथ ही उन्हेंा उनके सपने के करीब लाने की कोशिश कर रहा है। धर्मपाल को आखिरकार पता चल जाता है कि उसके सबसे बड़े दुश्मकन जगत ने उसकी बेटियों की मदद की है। अब वह अपनी बेटियों का रास्तार रोकने के मिशन पर निकल चुका है। वैसे बाजार में कोई भी दुकान खोलने से पहले आपको हाथी बाजार एसोसिएशन से अनुमति लेनी पड़ती है, जिसका मुखिया संयोग से धर्मपाल है। क्याख वह अपनी बेटियों को सलून खोलने से रोकने के लिये एक नयी खामी ढूंढने में कामयाब हो पायेगा?  यह देखना बड़ा ही दिलचस्पन होगा कि क्यान गरिमा और सुशीला अपना सलून खोल पायेंगी?

किस तरह धर्मपाल अपनी बेटियों को उनके सपनों को पूरा करने के नये मिशन को अंजाम देगा? क्‍या गरिमा और सुशीला बाजार में नया सलून खोल पायेंगी?

धर्मपाल की भूमिका निभा रहे, अशोक लोखंडे कहते हैं, ‘’मेरा किरदार धर्मपाल एक बार फिर अपनी बेटियों को दुविधा में डालने के लिये तैयार है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, दर्शकों को एक बेहद रोमांचक मोड़ देखने को मिलेगा। गरिमा और सुशीला ने भी नया सलून खोलने के रास्तेर में आ रही मुसीबतों से उबरने का पक्काो इरादा कर लिया है।‘’

गरिमा की भूमिका निभा रहीं मेघा चक्रवर्ती कहती हैं, ‘’कभी ना हार मानने वाले रवैये के साथ, दोनों बहनें गरिमा और सुशीला बड़ी ही निडरता से अपने लक्ष्य  को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। इस बार हमने ठान लिया है कि हमारे और हमारे सपने के बीच कोई भी मुश्किल नहीं आने देंगे। आगे आने वाले एपिसोड में नज़र आयेगा कि हमारा अपने पिता से संघर्ष चल रहा है, क्‍योंकि उन्होंलने भी उतना ही पक्कान इरादा कर लिया है कि हमें सलून नहीं खोलने देंगे। गरिमा और सुशीला को अपने सपने पूरा करने से कोई रोक नहीं सकता। मुझे खुद भी यह क्वाकलिटी पसंद आयी और प्रेरणादायी लगी। अपने सभी फैन्से और दर्शकों से मैं कहना चाहूंगी कि सुरक्षित रहिये और हमारा शो देखते रहिये, क्‍योंकि आगे हम इसी तरह के रोमांचक एपिसोड्स लाते रहेंगे।‘’ 

सुशीला का किरदार निभा रहीं, जिया शंकर कहती हैं, ‘’बतौर लड़कियां हमें और भी स्मा र्ट होने की जरूरत है, क्‍योंकि हमारे सपनों के रास्तें में ज्यापदा मुश्किलें आती हैं। इस प्रेरक कहानी के जरिये हमने हमेशा ही एक आसान सा मैसेज देने की कोशिश की है कि सपनों का कोई जेंडर नहीं होता। वैसे आगे आने वाले एपिसोड्स में हमारे सपनों को दिखाया जायेगा। साथ ही हमारे सपनों के रास्तेे में किसी को ना आने देने के हमारे जज्बेह को भी। एक कलाकार के तौर पर मुझे इस शो से जुड़ने की बहुत खुशी है, जोकि दर्शकों को सही संदेश देने का काम कर रहा है।‘’ 

देखते रहिये ‘काटेलाल एंड सन्सत’, सोमवार से शुक्रवार, शाम 7.30 बजे, केवल सोनी सब पर